Grahak Sewa Number +91 9300079553  
Net Bankling
View Only Access

Yearly Report
2024-25

Recruitment

Service Charges

संचालन मंडल के समक्ष बैंक द्वारा दी जाने वाली गैर-क्रेडिट सुविधाओं के संबंध में ग्राहकों से लिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के शुल्क में आंशिक परिवर्तन स्वीकृति हेतु नीचे दिए गए प्रभाव में बिंदु क्रमांक 17 और 19 में आंशिक परिवर्तन प्रस्तावित किए गए हैं।
अ.क्र. सर्विसेज शुल्क रिमार्क नया प्रस्तावित शुल्क
1. सेविंग मिनिमम बैलेंस चार्जेस खाते की शेष रकम न्यूनतम शेष से कम होने पर शुल्क 50/- रुपये प्रत्येक बार लिया जाए। चेक बुक और बिना चेक बुक वाले खातों के लिए कम से कम औसत शेष क्रम से रु. 1000/- और रु. 500/- रहेगा. यथावत
2. स्थिर सेविंग नॉन ऑपरेटिव सेविंग चार्जेस 1. ₹100/- प्रति वर्ष
2. यदि स्थिर सेविंग्स खाते में ₹100/- से कम शेष राशि हो, तो खाता बंद कर किया जाए और खाताधारक को सूचित किया जाए।
3. खाते लियन होने पर चार्जेस नहीं लिए जाएं।
1. स्थिर सेव्हिंग का अर्थ यह है कि क्रमांक 1 के लिए पिछले वर्ष भर में 01 अप्रैल से 31 मार्च तक कोई भी लेन-देन नहीं हुआ।
02. बैंक के सदस्यता खाते पर यह शुल्क लागू नहीं होगा.
यथावत
3(a). स्टेडिंग इंस्ट्रक्शन (स्थायी अनुदेश) शुल्क रु. 50/- प्रति लेनदेन बैंक के बाहरी लेनदेन के लिए यदि बैंक के अंदर ही लेनदेन किया जा रहा है, तो बैंक के ऋण के लिए या बैंक की आवर्ती जमा पर ब्याज बैंक की बचत खातों में जमा हो रहा है, तो शुल्क नहीं लेना चाहिए। साथ ही, यदि रिकरिंग, लॉकर किराया आदि के लिए स्थायी निर्देश हैं, तो भी शुल्क नहीं लेना चाहिए। यथावत
3(b). स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन खाते में शेष कमी होने के कारण पूर्ति न होने पर रु.100/- बैंक के बाहर के व्यवहार के लिए कोई टिप्पणी नहीं यथावत
4. करंट खाते न्यूनतम बैलेंस चार्जेस करंट खाते की कम से कम शेष राशि 3000/- रहेगी खातों की न्यूनतम शेष राशि यदि निर्धारित शेष राशि से कम हो जाती है तो हर बार 300/- रुपये शुल्क लिया जाएगा. 200 प्रति माह (ऐसे खातें जो न्यूनतम बैलेंस के नीचे हैं और जिनमें लेन-देन नहीं हो रहा है, उन्हें राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।) यथावत
5. स्थिर करंट खाता शुल्क 01.100/- रुपये प्रति वर्ष
02.यदि स्थिर करंट खाते में 100/- रुपये से कम राशि है, तो खाता बंद कर दें और रकम का लाभ-हानि खाते में जमा करें.
स्थिर करंट खाता का अर्थ पिछले एक आर्थिक वर्ष में कोई भी लेनदेन खातें में नही हुआ। यथावत
6. करंट खाता लेजर फोलियो चार्जेस रु. 50/- प्रति पृष्ठ के अनुसार; प्रति पृष्ठ 40 प्रविष्टियाँ करंट खाते में महीने में एक बार निःशुल्क स्टेटमेंट दिया जायेगा यथावत
7-1 स्टॉप पेमेंट चार्जेस 01. रुपये 100/- प्रति चेक के अनुसार, अधिकतम रुपये 1000/- 01- बचत खाता - रुपये 100/- प्रति चेक के अनुसार
02- चालू खाता - रुपये 200/- प्रति चेक के अनुसार
यथावत
7-2 स्टॉप पेमेंट आदेश निरस्त करने के संबंध में पूर्व में चार्ज नहीं थे 01.बचत खाता - 20 रुपये प्रति चेक
02.करंट खाता - 40 रुपये प्रति चेक
यथावत
8. आवर्ती जमा खाते में विलंबित किश्त जमा करने के लिए शुल्क इन चार्जेस का शेड्यूल में पहले उल्लेख नहीं था 60 माह से अधिक के खातों में विलंब शुल्क रू.2/- किस्त राशि प्रति रू 100/- प्रतिमाह एवं 60 माह से कम के खातों में विलंब शुल्क रू.1.50/- किस्त राशि प्रति रू 100/- प्रतिमाह की दर से (स.म.ठ.क्र. 08 दि. 22.11.2022) यथावत
9. चेक / ई.सी.एस रिटर्न शुल्क 01.इनवर्ड क्लियरिंग:-
बैंक पर आहरित होने वाले चेक/इ.सी.एस के लिए 100/- रुपये चेक के वापस आने पर रू। 100 प्रति चेक के अनुसार।
02.आउट वर्ड क्लियरिंग:-
बैंक द्वारा वसूली कलेक्शन के लिए भेजे जाने वाले;ओ बी सी .के चेक/ / ईसीएस वापस होने पर 100/- प्रति चैक / ईसी एस चार्ज लिया जाएगा
03.बैंक के कर्ज वसूली के लिए दिए गए पी डी सी चैक / ई सी एस वापसी पर 250/- रुपये प्रति एंट्री लिया जाएगा।
01. इनवर्ड क्लियरिंग / आउटवार्ड क्लियरिंग – बैक पर आहरित होने वाले चैक / ईसी एस वापस होने पर
02. रूपये 2.00 लाख तक राशि होने पर 100/- प्रति चेक / ई सी एस
03. रूपये 2.00 लाख से अधिक राशि होने पर 200/- प्रति चेक / ई.सी.एस
यथावत
10. डुप्लीकेट पासबुक / स्टेटमेंट शुल्क रुपये 50/- लेकर डुप्लीकेट पासबुक देना, रुपये 15/- प्रति पृष्ठ के हिसाब से लेकर डुप्लीकेट स्टेटमेंट देना. केवल लेटेस्ट बैलेंस सहित डुप्लीकेट पासबुक / स्टेटमेंट चार्जेस रुपये 100/- , पिछली एण्ट्री सहित पासबुक / चार्जेस Rs. 100 प्रति पृष्ठ यथावत
11. दावा / बजावरी / अनियमित नोटिस शुल्क प्रति नोटिस ₹ 200/- + डाक शुल्क कोई टिप्पणी नहीं यथावत
12. खाता बंद करने के शुल्क (12 महीनों के अंदर बंद करने पर 01. बिना चेक बुक वाले खातों के लिए ₹50/-
02. चेक बुक वाले खाते के लिए ₹50/-
जो चेक उपयोग में नहीं आए हैं, उन्हें वापस लिया जाना चाहिए। यदि उन चेकों को वापस नहीं किया गया, तो उन चेक्स के चेक रिटर्न चार्ज अग्रिम वसूल किए जाएंगे। अधिकतम रु.1000/- आरडी खाता 100/-
बचत खाता 250/-
करंट खाता 500/-
नोट : ग्राहक की मृत्यु होने पर कोई शुल्क नहीं
13. सीटीएस चेक बुक चार्जेस करंट /ओ.डी./हाय./ व्यापारी खाते/ सैविंग इत्यादि आपरेटिव खाते. 01.बचत खाते के लिए पहली चेक बुक (15 चेक) फ्री उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए 3/- रुपये।
02. 3/- रुपये प्रति चेक।
03. अन्य बैंक / संस्थान में अग्रिम चेक देने के लिए चेक बुक लेने पर 300/- रुपये प्रति चेक बुक; 15 पृष्ठ वाली।
01. सेविंग्स के लिए पहला चेक बुक 15 पन्नों का मुफ्त
02. उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त चेक के लिए 4/- रुपये प्रति चेक
यथावत
14-1. कैश हैंडिलिंग चार्जेस(जमा व्यवहार) बचत खाते निरंक व्यवहार आधारित -बचत खाता के लिए - प्रतिमाह 5 जमा व्यवहार निःशुल्क, उसके बाद प्रत्येक व्यवहार के लिए ₹25/- शुल्क लिया जाएगा।राशि आधारित -₹2.00 लाख तक निःशुल्क प्रति दिन।₹2.00 लाख से अधिक राशि के लिए ₹1/- प्रति हजार, न्यूनतम ₹5/-। यथावत
14-2. कैश हैंडलिंग चार्जेस (जमा लेन-देन) करेंट खाता के लिए बैंक की चालू खाता में नकद जमा करने के संबंध में निम्नलिखित शुल्क चार्ज करने के लिए सहमति दी गई है:-
01. ₹ 0 से 1,99,000 तक - निशुल्क
02. ₹ 2.00 लाख और उससे अधिक की राशि के लिए ₹ 2/- प्रति हजार
03. यदि पूरे दिन में ₹ 2.00 लाख और उससे अधिक नकद जमा होता है, तो सम्पूर्ण राशि पर शुल्क लिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं यथावत
14-3. कैश हैंडलिंग चार्जेस (नामे व्यवहार) बचत खाते के लिए पूर्व मे प्रचलन मे नहीं रु.: एक महीने मे अधिकतम 5 आहरण तत्पश्चात रु.2/- प्रति हज़ार या उसके भाग पर यथावत
14-4. कैश हैंडलिंग चार्जेस (नामे व्यवहार) करंट खाते के लिए पूर्व मे प्रचलन मे नहीं आहरण रु.1 लाख प्रति दिन तक निःशुल्क तत्पश्चात 2/- प्रति हज़ार या उसके भाग पर यथावत
15. फोटोकॉपी चार्जेस (ऋण खाते के दस्तावेज 01. यदि सदस्यों को ऋण खाते के दस्तावेज़ की फ़ोटो कॉपी चाहिए, तो उन्हें 500/- रुपये जमा करवाने होंगे। अधिकतम 50 पृष्ठ से अधिक होने पर 5/- रुपये प्रति पृष्ठ अतिरिक्त लिए जाएंगे।
02. मूल दस्तावेज़ अन्य स्थानों पर प्रमाणन के लिए ले जाने पर वास्तविक किराया या 500/- रुपये, जो अधिक हो, लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं यथावत
16. कस्टडी चार्जेस रू.500/- प्रति वर्ष।
घरटारण खाते चुकते होने पर एक वर्ष तक चार्ज नहीं लिया जाएगा, उसके बाद प्रति वर्ष रू 500/- का चार्ज लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं यथावत
17. डी.डी. कमिशन रू.5000/- तक रू. 25/-, 5001/- से 10,000/- तक रू. 30/-, 10001 से ऊपर प्रति हजार रू. 30/-+3/ कोई टिप्पणी नहीं अधिकतम 250/-
18. डी.डी.कैन्सलैशन/ रिव्हेलीडेशन/ कैन्सलैशन/ डूप्लीकेट चार्जेस रु.100/- प्रति चेक कोई टिप्पणी नहीं यथावत
19. बैंकर्स चेक / पेमेंट ऑर्डर चार्जेस रु.5000/- तक रु. 20/- , रु.5001/- ते 10,000 रु. तक रु.25/-, रु.10001/- च्या वर 25+2.5 रु. प्रति हज़ार आवेदक से के वाय सी लेकर नकद में रु. 45000/- तक के बैंकर्स चैक / पे आर्डर सरकारी और शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर दिए जा सकते हैं। अधिकतम 2000/-
20. ओ. बीसी कमीशन (चैक और बिल) रु.5000/- तक - रुपये 25 + पोस्टेजरु.5000/- से अधिक - रुपये 25 + 3 रुपये प्रति हजार; अधिकतम रु.150/- + पोस्टेज उपरोक्त के अलावा सामने वाली बैंक द्वारा लिए गए चार्जेस शामिल होंगे। अनपेड लौटने पर वी.पी.पी. चार्जेस + उपरोक्त अनुसार आपके चार्जेस लिए जाएंगे। 10,000/- रुपये तक - प्रति instrument 50₹ + पोस्टेज
10,001/- रुपये से 1.00 लाख तक 100/- प्रति instrument + पोस्टेज
1.00 लाख रुपये से ऊपर की राशि पर 200/- प्रति instrument + पोस्टेज
यथावत
21. आई डी बी सी चार्जेस (चैक और बिल) 1. चेक के लिए ओ.बी. सी अनुसार कमीशन
2.बिल के लिए ओबीसी के अनुसार कमीशन + बिल हेडलिंग चार्जेस रू. 25/-
3.पार्सल के लिए आई बी सी . के अनुसार कमीशन + हैंडलिंग चार्जेस रू. 100/-
₹10,000/- तक - प्रति instrument - ₹50 + डाक शुल्क
₹10,001/- से लेकर 1.00 लाख तक ₹100 प्रति instrument + डाक शुल्क,
₹1.00 लाख से अधिक राशि पर ₹200 प्रति instrument + डाक शुल्क।
यथावत
22. पुराने रेकॉर्ड मांगे जाने पर पहले उल्लेख नहीं थे 1. एक वर्ष तक पुराने रिकॉर्ड के लिए रु 100 प्रति संदर्भ + इसके लिए लगने वाला वास्तविक खर्च।
2. एक वर्ष से अधिक पुराने रिकॉर्ड के लिए - रु. 200/- प्रति संदर्भ + इस के लिए लगने वाला वास्तविक खर्च।
यथावत
23. डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड चार्जेस (स.म.ठ.क. 08/24-01-2022 से प्रभावशील) निशुल्क जारी होने किंतु प्रतिवर्ष 100/- वार्षिक रखरखाव शुल्क के रूप मे लिये जावेगे | यदि आपको फिर से नया कार्ड चाहिए; कार्ड खराब होने/खोने के कारण फिर से शुल्क लिया जाएगा. यथावत
24. एनईएफटी/आर.टी.जी.एस. चार्जेस (स.म.ठ.क. 08/24-01-2022 से प्रभावशील) रु. 10,000/- तक 5 रुपये प्रति व्यवहार रु. 10,001/- से 1.00 लाख तक 10 रुपये प्रति व्यवहार रु. 1,00,001 से 2.00 लाख /- तक 15 रुपये प्रति व्यवहार रु.2,00,001/- से 5.00 लाख तक 25 रुपये प्रति व्यवहार रु.5,00,001/- तक 50 रुपये प्रति व्यवहार कोई टिप्पणी नहीं यथावत
25. डेबिट इ.सी.एस. रिटर्न चार्जेस रु. 250/- प्रति एन्ट्री कोई टिप्पणी नहीं यथावत
26. साल्वेन्सी सर्टिफिकेट चार्जेस रु. 1000/- प्रति प्रकरण यह सुविधा केवल बैंक के खाताधारकों के लिए उपलब्ध रहेगी. यथावत
27. एक्सीस केश विड्रावल चार्जेस यदि वर्ष भर में खाते से 50 से अधिक नकद निकासी के लेनदेन होते हैं, तो प्रति लेनदेन 5 रुपये लिए जाएंगे. केवल बचत खातों पर लागू यथावत
28. ए.टी.एम विड्रावल चार्जेस भारतीय रिजर्व बैंक और एन पी सी के निर्देशों के अनुसार चार्ज लिया जाएगा। वर्तमान में 5 लेनदेन से अधिक बार लेनदेन करने पर वित्तीय 21 + जीएसटी गैर-फाइनेंशियल 6 + जीएसटी कोई टिप्पणी नहीं यथावत
29. लॉकर ऑपरेशन शुल्क
(स.म.ठ.क. 07/24-01-2022 से प्रभावशील) 01 फरवरी 2022 से प्रभावशील
हर सप्ताह में दो ऑपरेशन नि:शुल्क, इससे अधिक होने पर ₹25/- प्रति ऑपरेशन।
01. ऐसे लॉकर धारक जो लॉकर किराए का भुगतान देरी से करते हैं, उनसे लॉकर भाड़ा देरी से भुगतान करने हेतु जितने भी महीने देरी से लॉकर भाड़ा जमा होगा, उनसे प्रति माह छोटे लॉकर हेतु ₹20/-, मध्यम हेतु ₹30/-, बड़े लॉकर (अ) हेतु ₹40/- एवं बड़े लॉकर (ब) एक्सेल साइज हेतु ₹50/- के अनुसार प्रभार लिया जाएगा। यह प्रभार एक लेखा वर्ष हेतु लिया जाएगा और यह प्रभार एक लेखा वर्ष के लॉकर भाड़े के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं लिया जाएगा।

02.ऐसे लॉकर धारक एक वर्ष में 24 बार लॉकर ऑपरेट करने की अनुमति होगी। इसके अधिक लॉकर ऑपरेट करने पर प्रति विजिट छोटे लॉकर हेतु ₹20/-, मध्यम लॉकर हेतु ₹30/-, बड़े लॉकर (अ) हेतु ₹40/- एवं बड़े लॉकर (ब) एक्सेल साइज हेतु ₹50/- अतिरिक्त प्रभार लिया जाएगा। - उपरोक्त दोनों प्रकार में जीएसटी सम्मिलित है। - कर्मचारियों से उपरोक्तानुसार किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं यथावत
30. एस.एम.एस. अलर्ट चार्जेस रु. 20/- त्रैमासिक केवल नॉन मेम्बर खातों पर लागू किया जा रहा है। (सदस्यता बचत खातों पर छूट है।) यथावत
31. अन्य
01-डेबिट इ.सी.एस. मेंडेट चार्जेस डेबिट के लिए रुपये 20/- प्रति एंट्री मेडेंट प्राप्ति के समय अग्रिम वसूली की जाएगी. यथावत
02-सही प्रमाणीकरण चार्जेस व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर अ वर्ग के सदस्यों पर लागू नहीं यथावत
03-फोटो प्रमाणीकरण चार्जेस व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर अ वर्ग के सदस्यों पर लागू नहीं यथावत
04-पत्ता प्रमाणीकरण चार्जेस व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर अ वर्ग के सदस्यों पर लागू नहीं यथावत
05-पुराने रेकॉर्ड संबंधी पूछताछ पूर्व मे प्रचलन मे नहीं व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर यथावत
06-अनापत्ती प्रमाण पत्र पूर्व मे प्रचलन मे नहीं व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर यथावत
07-अदेय प्रमाण पत्र(नो ड्यू) पूर्व मे प्रचलन मे नहीं व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर यथावत
08-डूप्लीकेट टीडीएस प्रमाण पत्र पूर्व मे प्रचलन मे नहीं व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर यथावत
09-ब्याज प्रमाण पत्र (एक प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष निशुल्क) पूर्व मे प्रचलन मे नहीं व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर यथावत
10-शेष राशि प्रमाण पत्र (दो प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष निशुल्क) पूर्व मे प्रचलन मे नहीं व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर यथावत
11-चेक भुगतान प्रमाण पत्र पूर्व मे प्रचलन मे नहीं व्यक्तिक रु100/- व गैर व्यक्तिक रु 150/- प्रति अवसर यथावत
12- डूप्लीकेट जमा रसीद जारी करना डुप्लिकेट रसीद न देने के बजाय डिपॉजिट प्रमाण पत्र देना शुल्क रु. 100/- डुप्लीकेट रसीद देने के बजाय प्रमाण पत्र दिया जाए और सही तरीके से इंडेमनिटी बांड लिया जाए। समय का समाप्त होने के बाद, मूल प्रमाण पत्र और बांड प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जाए। यथावत
13-नामांकन शुल्क वर्तमान में उल्लेख नहीं पहली बार निशुल्क उसके बाद हर बार रु 100/- यथावत

प्रस्तावित आंशिक परिवर्तन पर विचार करके निदेशक मंडल द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई।

विशेष: उपरोक्त चार्जेस/कमिशन की राशि पर समय-समय पर लागू जीएसटी अतिरिक्त लिया जाएगा। साथ ही अन्य चार्जेस/शुल्क जो ऊपर: उल्लेखित नहीं हैं, वे यथावत लागू रहेंगे।